ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
सचिन को बोला झींगुर, नोटिस की मिली धमकी, मिथिलेश भाटी ने भी जबाब में खड़ी की वकीलों की फौज
UP Noida Seema Haider: एक दर्जन वकीलों की टीम मिथिलेश भाटी के घर पहुंची और बंद कमरे में सारी जानकारियां हासिल की और चर्चा भी की।
ADVERTISEMENT

सचिन को बोला झींगुर
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 6:30 PM)
UP Noida Seema Haider: सीमा हैदर के वकील एपी सिंह के बाद अब मिथिलेश भाटी की तरफ से भी वकीलों की एंट्री हो गई है। जिला न्यायालय के वकील रजनीश यादव आज मिथिलेश भाटी से अपनी टीम के साथ मिलने पहुँचे। मिथिलेश भाटी से उनके वकील रजनीश यादव ने बातचीत की और एपी सिंह द्वारा भेजे जाने वाले लीगल नोटिस के बारे में भी बात हुई।
ADVERTISEMENT
सचिन को झींगुर और लप्पू कहा था
दरअसल सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सचिन को झींगुर और लप्पू कहने वाले शब्द पर मिथलेश भाटी को नोटिस भेजने की बात कही थी। इसी बात को लेकर आज एक दर्जन वकीलों की टीम मिथिलेश भाटी के घर पहुंची और बंद कमरे में सारी जानकारियां हासिल की और चर्चा भी की। मिथिलेश भाटी के वकील रजनीश यादव ने बातचीत करते हुए बताया कि अभी तक किसी भी तरीके का कोई नोटिस नहीं मिला है। एपी सिंह द्वारा भेजा हुआ नोटिस उनके तक नहीं पहुंचा है और बात करें अगर लप्पू और झींगुर वाले शब्दों की तो इसमें किसी भी तरीके की कोई मानहानि वाली बात नहीं है।
यह शब्द अपराध की श्रेणी में नहीं आते
ग्रामीण इलाकों के बोल चाल में इस तरीके के शब्द प्रयोग किए जाते हैं। यह शब्द अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं। सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई है अगर सीमा को ही लगती और झिंगुर वाले शब्द पर कोई परहेज नहीं है तो ए पी सिंह क्यों बढ़-चढ़कर के आगे आ रहे हैं। यहां पर लोग सब मिलजुल कर रहते हैं जाति में बाटने जैसा कोई भी मामला नहीं आया है। अगर ए पी सिंह द्वारा कोई भी नोटिस आता है तो वह उसका पूरी तरीके से जवाब देंगे।
ADVERTISEMENT
