Noida News : दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में हाईराइज बिल्डिंग से संदिग्ध हालात में गिरकर एक अमेरिकी युवक की मौत हो गई. थाना बिसरख एरिया के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवु़ड्स सोसायटी (Mahagun Mywoods Society) की 22वीं मंजिल से गिरकर 45 साल के अमेरिकी नागरिक की मौत हुई. नोएडा पुलिस का कहना है कि अमेरिकी युवक ने 22वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की है.
ग्रेटर नोएडा की महागुन मायवुड्स सोसायटी की 22वीं मंजिल से गिरकर अमेरिकी नागरिक की मौत, सुसाइड का दावा, NGO में थे कार्यरत
American citizen Death : ग्रेटर नोएडा में 22वीं मंजिल से कूदकर विदेशी नागरिक की मौत.
ADVERTISEMENT

Mahagun Mywoods Society सांकेतिक फोटो
08 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 8 2023 4:01 PM)
इनकी पत्नी भारतीय नागरिक हैं. दोनों महागुन माय वुड्स सोसाइटी में किराए पर रह रहे थे. मौके पर एफएसएल टीम ने पड़ताल की है. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. इस बारे में अमेरिकी एंबेसी को भी जानकारी दी जा रही है.
ADVERTISEMENT
USA Citizen Death in Noida : पुलिस ने बताया कि जिस अमेरिकी नागरिक की मौत हुई वो एक NGO में काम करते थे. वो 22वीं मंजिल पर अपनी पत्नी के साथ रहते थे. अब किस वजह से अपने फ्लैट से नीचे कूदकर उन्होंने जान दी, ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये पता चला है कि किसी वजह से वो काफी परेशान थे. ये घटना 10 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट की है. उस समय अचानक एक शख्स 22वीं मंजिल से नीचे कूद गया. विदेशी नागरिक के अचानक नीचे गिरने को देखकर तुरंत सोसायटी की सिक्योरिटी को सूचना दी गई. मौके पर सिक्योरिटी मैनेजर तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
