Noida Crime News: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 120 स्थित सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेक्टर 113 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड ओमवीर सिंह (28) ने सोसाइटी की ऊपरी मंजिल पर जाकर वहां से छलांग लगा दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
नोएडा में सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर सुरक्षा गार्ड ने आत्महत्या की, सीसीटीवी कैमरे से जांच
Noioda Crime News: सेक्टर 120 स्थित सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
03 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 3 2023 3:50 PM)
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य तरीकों से इस मामले की जांच कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
