UP News Hindi: नए मदरसों को अब कोई अनुदान नहीं

CHIRAG GOTHI

18 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

UP: नए मदरसों को अब कोई अनुदान नहीं, 46 मदरसों ने अदालतों का दरवाजा खटखटाया, DO READ MORE UP NEWS HINDI, UP LATEST NEWS AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak
follow google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP MADRASAS UPDATE : यूपी सरकार के नए आदेश की चर्चा हर जगह हो रही है। उत्तर प्रदेश में नए मदरसों को अब कोई अनुदान नहीं मिलेगा। यहां तक कि कोर्ट जाकर भी मदरसों को कोई राहत नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें...

पर क्यों बदला फैसला ?

यूपी में मौजूदा समय में 558 मदरसों को सरकारी अनुदान दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने साल 2003 तक मान्यता प्राप्त 146 मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करने का फैसला लिया था। उसके बाद इस सूची में 100 मदरसे शामिल कर लिए गए लेकिन फिर भी 46 बच गए। अनुदान न मिलने पर यही बाकी बचे 46 मदरसों ने अदालतों का दरवाजा खटखटाया।

सुप्रीम कोर्ट में लंबित है मामला

UP Latest News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक मदरसे को अनुदान सूची में शामिल भी किया गया, लेकिन साथ ही अब कैबिनेट ने अखिलेश सरकार के फैसले को पलट दिया। इसके बाद बाकी बचे मदरसों को अनुदान नहीं दिया जाएगा।

UP News: यूपी में इस वक्त कुल 16461 मदरसे हैं, जिनमें से 558 को सरकार से अनुदान मिलता है।

    follow google newsfollow whatsapp