UP TRAIN NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात करीब नौ बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी।यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच चलती है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे
UP BIG NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात करीब नौ बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये।
ADVERTISEMENT

Derailed
01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 1:50 AM)
ADVERTISEMENT
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘‘ ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गये। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगायेंगे।’’
सूत्रों के अनुसार यह घटना प्लेटफार्म नंबर छह पर हुई जब ट्रेन को हरा सिग्नल दिखाया गया था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘डिब्बों के कुछ पहिये पटरी से उतर गये। कोई घायल नहीं हुआ है।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT
