यूपी के बलिया में रास्ते को लेकर विवाद, मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत

UP Crime News: बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में मंगलवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 11:05 PM)

follow google news

UP Crime News: बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में मंगलवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में चार महिलाओं सहित आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

रास्ते को लेकर पिछले दो साल से विवाद 

पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव के मौजा टड़वा में दिनेश राजभर नामक व्यक्ति का अपनी रिश्तेदार सोनबरसी देवी के साथ रास्ते को लेकर पिछले दो साल से विवाद था। उसने बताया कि मंगलवार सुबह नया दरवाजा खोलने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई और इस दौरान चोट लगने से घायल हुई जोनिहा देवी (65) की मौत हो गई।

मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि इस मामले में दिनेश राजभर की तहरीर पर चार महिलाओं समेत आठ लोगों के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp