संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP LUCKNOW CRIME : महिला बॉस से थीं पत्नी की नजदीकियां, तंग आकर पति ने दी जान
लखनऊ में एक सख्स ने पत्नी की महिला बॉस से नजदीकियों से परेशान होकर फ़ासी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने मौके से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगो गिरफ़्तार किया, Read more UP crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT

20 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
UP LUCKNOW CRIME : लखनऊ में पत्नी की महिला बॉस से नजदीकी से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक ने इंस्पेक्टर, एसीपी और पुलिस कमिश्नर को सुसाइड नोट लिखकर पत्नी के साथ उसकी महिला बॉस की नजदीकी को जिम्मेदार बताया है। फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
लखनऊ में टाइपराइटर बाबा के नाम से मशहूर गोमती नगर के विराम खंड इलाके में रहने वाले कृष्ण कुमार के बेटे निखिल ने अपनी पत्नी की महिला बॉस से नजदीकी के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि निखिल ने इंस्पेक्टर गोमती नगर, एसीपी गोमती नगर और पुलिस कमिश्नर के नाम पर तीन अलग-अलग सुसाइड नोट लिखे थे।
क्या है मामला?
तीनों सुसाइड नोट में मृतक निखिल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अंजू गुप्ता जब से अहमामऊ कल्याणी ग्रुप के दफ्तर में काम करने लगी है, तब से उनके रिश्ते में खटास आ गई है। कंपनी के मैनेजर महिपाल और उनकी पत्नी शशि किरण के संपर्क में आने के बाद से उसकी पत्नी अंजू गुप्ता 7 साल की बेटी वैष्णवी को लेकर अपनी महिला बॉस (शशि किरण) के साथ रहने की जिद करने लगी है। उसकी बात नहीं मानने पर अंजू जहर खाकर जान देने की धमकी दे रही है।
इसी से तंग आकर निखिल ने गोमती नगर के विराम खंड स्थित अपने मकान की पहली मंजिल के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके से बरामद तीन और सुसाइड नोट के आधार पर गोमती नगर थाने में मृतक की पत्नी अंजू गुप्ता, महिला बॉस शशि किरण और उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
टाइपराइटर बाबा हैं निखिल के पिता
निखिल के पिता कृष्ण कुमार लखनऊ में टाइपराइटर बाबा के नाम से मशहूर हैं। हजरतगंज के जीपीओ पर टाइपिंग से परिवार का पेट पालने वाले कृष्ण कुमार को अगस्त 2015 में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते स्थानीय दारोगा ने लात मार कर टाइपराइटर फेंक दिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कृष्ण कुमार को तत्कालीन डीएम राजशेखर और एसएसपी लखनऊ राजेश पांडे ने सब इंस्पेक्टर की करतूत पर माफी मांगते हुए नया टाइपराइटर घर जाकर दिया था। तभी से कृष्ण कुमार टाइपराइटर बाबा के नाम से मशहूर हैं।
ADVERTISEMENT
