UP Crime: प्रेमी की फर्जी कॉल पर एक बाप ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया, चौंकाने वाली हत्या की कहानी!

UP Daughter Murder: सोनू ने अर्चना के पिता श्याम बहादुर को फोन पर एक फर्जी सूचना दे दी की तुम्हारी बेटी से मेरा प्रेम संबंध है वह प्रेग्नेंट भी है इसलिए मैं उससे शादी करूंगा।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

20 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 20 2023 4:18 PM)

follow google news

UP Crime News: कानपुर में एक बाप इतना बेरहम निकला की बेटी के प्रेमी की झूठी फोन कॉल परघर में मौत का तंडव मचा दिया। पिता कॉल से ऐसा आग बबूला हुआ कि उसने अपने हाथों से बेटी का गला घोट दिया। बेटी दुहाई देती रही पिताजी ऐसा कुछ नहीं है वह लड़का झूठ बोल रहा है लेकिन इस बेरहम पिता के हाथ नहीं कांपे और उसने केबल वाले तार से बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी। 

हत्या की जानकारी मिलते ही बेटी की मां ने खुद अपने हाथों से हत्यारे पति के खिलाफ बेटी की हत्या का केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कानपुर के रावतपुर इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय अर्चना का सोनू नाम के लड़के थे अफेयर था। सोनू अर्चना से शादी करने के लिए तैयार था लेकिन पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। 

मां बाप का कहना था लड़की अभी छोटी है। घर में मां-बाप की रजामंदी ना मिलने से सोनू ने अर्चना के पिता श्याम बहादुर को फोन पर एक फर्जी सूचना दे दी की तुम्हारी बेटी से मेरा प्रेम संबंध है वह प्रेग्नेंट भी है इसलिए मैं उससे शादी करूंगा। मेरी शादी करवा दो।

लड़की के पिता श्याम बहादुर इस बात से इतना आग बबूला हुआ तो गुस्से में घर आया सबसे पहले वो अपनी पत्नी को मायके में छोड़ आया फिर दारू पी और नशे में अपने घर के अंदर केबल का तार लिया और बिस्तर पर सो रही बेटी अर्चना का उसी तार से गला घोट दिया। हत्या के दौरान लड़की के चीखने चिल्लाने पर मकान के किरायेदारों को हत्या की भनक लग गई और उन्होंने लड़की की मां को फोन पर सूचना दे दी। घबराई हालत में मां मौके पर आई तो पति ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया। मां ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने अर्चना की लाश बेड पर पड़ी थी आरोपी पिता भी बगल में खड़ा था और मां रो रही थी पुलिस ने जब आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने सीधे कुबूल कर लिया कि मैंने ही अपनी बेटी की हत्या की है।

    follow google newsfollow whatsapp