UP Accident News: हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-हरदोई मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए।
UP News: ऑटो रिक्शा और कार में टक्कर, पांच लोगों की मौत
Hardoi News: हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-हरदोई मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए।
ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस
28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 4:45 PM)
हादसा इतना भीषण था कि कई शवों के टुकड़े हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नया गांव के पास लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा और सामने से तेज गति से आ रही एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों और घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ शवों के टुकड़े कई मीटर दूर जाकर गिरे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
