गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट
गाजियाबाद में अनोखी चोरी, ताले तोड़े, कीमती सामान को नहीं लगाया हाथ, घर की टोंटियां चुरा ले गए!
UP Ghaziabad Crime: यहां चोर घर के सभी बाथरूम, वाश बेसिन, शॉवर और गीजर आदि में लगी पानी की सभी टोटियों को चुरा ले गए हैं।
ADVERTISEMENT

घर टोंटियां चुरा ले गए
04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 6:35 PM)
UP Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। पॉश इलाके में घर की दीवार फांदकर और दरवाजे और ताले को तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखे कीमती सामान को न चुराकरघर में लगी सारी टोटियां चुरा कर ले गए । घटना की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले की जांच और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
पानी की सभी टोटियों को चुरा ले गए
चोरों का निशाना बने इस घर की तस्वीरों को आप देख सकते हैं। यहां चोर घर के सभी बाथरूम, वाश बेसिन, शॉवर और गीजर आदि में लगी पानी की सभी टोटियों को चुरा ले गए हैं। पॉश इलाके राजनगर के सेक्टर 13 में रहने वाले एसबीआई बैंक से रिटायर पीड़ित एजीएम घटना के समय अपनी बेटी के घर इंदिरापुरम गए हुए थे।
घर में कीमती सामान को नहीं लगाया हाथ
जब वह 4 दिन बाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा उनका घर का दरवाजा टूटा हुआ है जिसके बाद उन्हें चोरी का शक हुआ और वह घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने देखा कि घर के अंदर तोड़फोड़ हो रखी हैं। चोर और तो कुछ नहीं ले गए लेकिन घर की सारी टोटिया तोड़ कर ले गये। पीड़ित बुजुर्ग द्वारा 112 पर कॉल किया तो 112 पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच कर यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि घर में चोरी किसी और चीज की नहीं हुई है।
गाजियाबाद के अजब गजब चोर
दीवार फांदकर और दरवाजा और ताला तोड़ कर काफी मशक्कत के बाद घर में दाखिल हुए चोर काफी तोड़ फोड़ के बाद महज घर में लगी टोटियां चुरा ले गए हैं। हालांकि घर की सभी टोटियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। लेकिन घर में काफी बेशकीमती सामान भी रखे हुए थे लेकिन चोरों ने किसी अन्य सामान को छुआ तक भी नहीं।
ADVERTISEMENT
