UP: जिंदा रहते ही अपनी तेरहवीं करने वाले शख्स की दो दिन बाद मौत!

Etah News: आपने क्या कभी सुना है कि कोई आदमी जिंदा हो और वो अपनी तेरहवीं का आयोजन कर दे, लेकिन यूपी के एटा में ऐसा ही हुआ।

Etah News

Etah News

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 1:55 PM)

follow google news

देवेश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Etah News: आपने क्या कभी सुना है कि कोई आदमी जिंदा हो और वो अपनी तेरहवीं का आयोजन कर दे, लेकिन यूपी के एटा में ऐसा ही हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं, इस आयोजन के दो दिनों के बाद इस शख्स की मौत हो गई। तो क्या उसने अपनी मौत के बारे में पहले से ही पता था।

ये घटना है यूपी के एटा के सकीट कस्बा की। यहां हाकिम सिंह रहते थे। वो बुजुर्ग थे। मुहल्ला मुंशी नगर के रहने वाले हाकिम सिंह ने कार्ड छपवाकर अपनी तेरहवीं के निमंत्रण बांट डाले। आयोजन हुआ 15 जनवरी को। पहले तो लोग हैरत में आए कि ये कैसा निमंत्रण है? फिर करीब 800 लोग इस आयोजन में शामिल हुए। पता चला है कि इससे पहले हाकिम ने तेरहवीं में होने वाले अनुष्ठान पूर्ण कराए थे। हाकिम ने कहा, 'परिवार वालों से उसका भरोसा उठ गया है। मरने के बाद वो मेरी तेरहवीं करेंगे या नहीं, इसका पता नहीं, इसलिए जिंदा रहते हुए ही सारी क्रियाएं करा लीं।'

लोगों का कहना है कि शायद हाकिम को अपनी मौत का पूर्व आभास हो गया था। उसकी मौत नेचुरल है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हाकिम सिंह ने बिहार की एक युवती के साथ विवाह किया था, लेकिन कुछ समय साथ रहने के बाद पत्नी उन्हें छोड़कर अपने घर चली गई थी। उनका कोई बच्चा नहीं था। आरोप है कि उनके परिजनों ने जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया था। हाकिम के भाई-भतीजे मकान और 5 बीघा खेत के लिए अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। 

    follow google newsfollow whatsapp