UP Crime: नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के दो दोषियों को सज़ा-ए-मौत

UP Crime: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ इलाक़े में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के एक मामले में दो दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है। फास्ट ट्रैक में चले मुकदमें में एक साल के भीतर ये फैसला आया।

CrimeTak

03 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Court News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ बलात्कार (Rape) के मामले में बुधवार को दो लोगों को दोषी करार देते हुये मौत की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी दी।

UP Crime: पॉक्सो अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने हलीम और रिजवान को दोषी करार देते हुये मौत की सजा सुनायी और उन पर पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

Court News: अभियोजन के संयुक्त निदेशक हवलदार सिंह के अनुसार, युवती के भाई ने 30 दिसंबर 2021 को नवाबगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि उसकी बहन (15) 27 दिसंबर को गांव की दुकान पर गई थी, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे रेलवे ट्रैक के पास ले जा कर उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Court News: सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, विरोध करने पर आरोपियों ने बहुत ही क्रूरता से उसके सिर पर मारा जिससे उसके सिर की हड्डी टूट गयी । उन्होंने पीड़िता की आंख में चाकू मार दिया, जिससे उसे दिखना बंद हो गया । आरोपियों ने उसका पैर भी तोड़ दिया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर भाग गए ।

Court News: उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर लाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने एसआरएन मेडिकल कालेज भेजा ।

Court News: उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पांच दिन बाद होश में आने पर तीन आरोपियों - अमन उर्फ़ कासिम, रिज़वान एवं हलीम का नाम पुलिस को बताया।

Court News: पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत में आरोप पत्र दायर किया। आरोपी अमन उर्फ़ क़ासिम के नाबालिग होने के कारण उसका मामला एक किशोर अदालत में भेजा गया।

Court News: अपर जिला सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मुक़दमे की सुनवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर हलीम उर्फ़ खड़बड़ तथा रिज़वान को बुधवार को मृत्युदण्ड की सजा सुनायी तथा पचास हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया ।

    follow google newsfollow whatsapp