यूपी एसटीएफ़ ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो सरग़ना गिरफ़्तार, 315 के 33 तमंचे बरामद

UP CRIME NEWS: 33 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 49 अदद अधबने तमंचे 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

जाँच जारी

जाँच जारी

09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 8:35 PM)

follow google news

UP CRIME STF NEWS: यूपी एसटीएफ़ ने अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 49 अदद अधबने तमंचे 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया हैं। पुलिस ने अलीगढ़ के जनरल सिंह और आगरा के रूप सिंह को गिरफ़्तार किया है। 

दरअसल एसटीएफ़ को भारी मात्रा मे अवैध असलाह की तस्करी के सम्बन्ध मे संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। जाँच के दौरान पता चला कि कुछ लोग अवैध शस्त्र का निर्माण कर बेचते है, जो आज भी माल तैयार कर बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली की टीम ने मुखबिर के बताये गये स्थान पढियावाली अलीगढ से दोनों को गिरफ़्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग पिछले 5-6 साल से अवैध तमंचे बनाकर मघ्यप्रदेश, कासगंज, अलीगढ़, एटा मे सप्लाई करते हैं। इनके बने हुए अवैध तमंचे मघ्यप्रदेष के तकिया जिले के मनोज व कासगंज का रामू ले जाता है। यह लोग इन तमंचों को लगभग एक हजार रूपये मे तैयार कर तीन से चार हजार रूपये मे बेच देते हैं, जिसमें इन्हें काफी मुनाफा होता है।  

    follow google newsfollow whatsapp