इटावा में चार और सात वर्षीय दो बहनों की गला रेतकर हत्या, क़ातिलों ने घर में घुस कर काट दिया गला

UP DOUBLE MURDER: इटावा जिले के बलरई थाना इलाके में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की रविवार की शाम धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

Brutal Murder

Brutal Murder

09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 12:10 AM)

follow google news

UP DOUBLE MURDE:?इटावा जिले के बलरई थाना इलाके में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की रविवार की शाम धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल के घर में घुसकर हत्यारों ने उसकी पुत्री सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

उन्‍होंने बताया कि हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

कुमार ने बताया कि इस घटना के समय बच्चियों के माता-पिता और बड़ी बहन अंजली (20) खेत गए थे, जबकि जयवीर सिंह के दो बेटे अनुज (18) और सनुज (14) बीहड़ में बकरी चराने गए हुए थे तथा दो अन्य बेटे नंदकिशोर (12) तथा कन्हैया (10) गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने गए थे।

एसएसपी ने बताया कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल प्रधान, एसएसपी संतोष कुमार तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने अंदेशा जताया कि घटना में प्रथम दृष्टया किसी करीबी व्यक्ति का हाथ प्रतीत होता है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp