यूपी के मऊ जिले में बुजुर्ग किसान की हत्या, जमीनी विवाद में बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला

UP Crime News: जिले के खानपुर गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद में भतीजों ने चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 12:00 AM)

follow google news

UP Crime News: जिले के खानपुर गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद में भतीजों ने चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में रहने वाले 60 वर्षीय श्रीपति यादव को उनके भतीजे सुनील और कीर्ति ने जमीन विवाद में पीट-पीट कर घायल कर दिया।

भतीजों ने चाचा की पीट पीटकर हत्या की

उन्होंने बताया कि यादव की हालत खराब होने पर उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच में जमीन का विवाद वर्षों से चला रहा था। उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गयी थी लेकिन मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई।

जमीन विवाद में पीट-पीट कर मारा

परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह जब श्रीपति यादव खेत की जुताई करने के लिए पहुंचे तो उनके भतीजों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि सरायलखंसी थाना के खानपुर गांव के रहने वाले श्रीपति यादव को उनके भतीजों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है। पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp