UP Crime: बहन ने भाई के मुंह पर थूका तो भाई ने गोली मारकर की हत्या, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Agra Murder: पुलिस गिरफ्त में आने के बाद निक्कू चौधरी ने बताया कि बहन पूनम ने विवाद के समय उसके मुंह पर थूक दिया था जिसके बाद उसने गोली मारकर पूनम की हत्या कर दी थी।

CrimeTak

28 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)

follow google news

Agra Sister Murder Case: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में सगी बहन (Sister) के हत्यारोपी (Accused) ललित उर्फ निक्कू चौधरी को पुलिस (Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद दबोच लिया है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद निक्कू चौधरी ने बताया कि बहन पूनम ने विवाद के समय उसके मुंह पर थूक दिया था जिसके बाद उसने गोली मारकर पूनम की हत्या कर दी थी।

पुलिस की ललित उर्फ निक्कू चौधरी से मुठभेड़ आगरा जयपुर हाईवे से सटे सुचेता गांव के पास हुई। यह इलाका थाना शाहगंज में है। पुलिस से मुठभेड़ करते समय निक्कू चौधरी ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर भी किया जो कि मिस हो गया। फायर मिस हो जाने की वजह से पुलिस वाले बाल बाल बच गए।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है। निक्कू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूनम का व्यवहार बेहद खराब था। 27 साल की होने के बाद भी वह शादी नहीं कर रही थी। पैसों की बर्बादी कर रही थी। वह जब तब उसे गालियां बका करती थी।

वारदात के दिन 26 नवम्बर को भाभी नीलू चौधरी अपनी दुकानों पर ताला डाल रही थी। वह भाभी से बात करने पहुंचा तो पूनम उसे गालियां देने लगी। इतना ही नहीं पूनम ने उसके मुंह पर थूक दिया था। इस बात से गुस्सा होकर उसने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस हमले में निक्कू की भाभी नीलू चौधरी भी गोली लगने से घायल हुई थी। अस्पताल में इलाज के बाद नीलू चौधरी घर पहुंच गई है। नीलू चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने निक्कू चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सिटी आगरा ने बताया कि आरोपी निक्कू चौधरी शहर से बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस ने सुचेता चौराहे पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिय।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए साथ में लेकर गई थी। मौके पर पहुंचने के बाद निक्कू चौधरी ने भागने के लिए वारदात में प्रयुक्त पिस्टल से पुलिस पर फायर किया लेकिन फायर मिस हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी निक्कू चौधरी का पुराना अपराधिक इतिहास है। निक्कू चौधरी के खिलाफ आगरा के सिकंदरा थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है।

    follow google newsfollow whatsapp