UP News: धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, संपत्ति विवाद आया सामने

UP News: जिले के अतर्रा कस्बे में घर में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 18 2023 6:45 PM)

follow google news

Banda Crime News: जिले के अतर्रा कस्बे में घर में सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि अतर्रा कस्बे में सोमवार की रात अज्ञात हमलावर ने अपने घर में सो रहे प्रदीप उर्फ रामू चौरिहा (45) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि रामू और उसके भाई के बीच संपत्ति विवाद था और उसे लेकर अक्सर झगड़ा होता था। एसपी ने बताया कि हत्या के सिलसिले में उन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनके साथ रामू सोमवार देर रात तक शराब पी रहा था।

पुलिस ने बताया कि रामू हिन्दू इंटर कॉलेज में लेखाकार (एकाउंटेंट) के पद पर तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp