दादी बैठकर TV देख रहीं थीं कि पीछे से आए दो लड़के घर में खेल कर गए, चोरी भी की और पैसे भी दिए.

UNIQUE THIEF CAUGHT IN BRITAIN

CrimeTak

05 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

यूनाइटेड किंगडम की कॉर्नवाल काउंटी से हैरान करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएं. यहां चोरों ने चोरी करने के बाद 80 साल की एक बुजुर्ग महिला के लिए ऐसा स्पेशल नोट छोड़ा. जिसे पढ़कर महिला भी एक पल के लिए कुछ समझ नहीं पाई कि उसके साथ क्या हुआ है. चोर उस नोट पर लिख कर गए कि, आप हमेशा खुश और सुरक्षित रहें. इतना ही नहीं वो चोर नोट के साथ घर में पैसे भी रख गए.

आपको बता दें कि चोरों ने जब घर में चोरी की तब बुजुर्ग महिला टीवी देख रही थी. चोरों ने चोरी के बाद जो लेटर छोड़ा, उसमें लिखा था कि हैलो आप जो भी हैं. हमे इस गमले को सिर्फ इसलिए चुरा रहे हैं क्योंकि हमें इसकी बहुत ज़रूरत है.

नोट में आगे लिखा था कि आपका गमला हमें इतना पसंद आया कि हमसे नहीं रहा गया. हम गमले की कीमत के तौर पर यहां 15 यूरो यानी 1 हजार 289 रुपये रख रहे हैं. उम्मीद है कि ये गमला लगभग इतने रुपये का ही होगा.आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है.

इस वारदात के बाद बुजुर्ग महिला हॉली ने बताया उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई चोर चोरी करने के बाद पैसे भी रख जाएगा. उनका कहना है कि किसी के साथ भी ऐसा होते हुए पहले नहीं देखा. चोरों ने नोट को दरवाजे के नीचे से मेरे घर में डाल दिया था.

महिला ने बताया कि रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर गमला उनके घर से चोरी हुआ. गमला उनके लिविंग रूम में रखा था. गमला उन्हें बहुत प्यारा था. चोरों ने गमला चुराकर ठीक नहीं किया. वो उसे किसी भी कीमत पर बेचने वाली नहीं थीं.

    follow google newsfollow whatsapp