Umesh Pal: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाला एक शख्स को धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को गाड़ी व रुकने का ठिकाना मुहैया कराने वाले एक व्यवसायी को हिरासत में लिया गया है।
Umesh Pal Murder: शूटरों का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन!
Umesh Pal: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाला एक शख्स को धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को गाड़ी व रुकने का ठिकाना मुहैया कराने वाले एक व्य
ADVERTISEMENT

शूटरों का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन!
17 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 17 2023 10:43 AM)
जांच में पता चला है कि एक रात रुकने के बाद उमेश पाल हत्याकांड के शूटर नेपाल के दूसरे हिस्से में चले गए थे। असद और गुलाम नेपाल में मददगार बदल कर पनाह ले रहे थे। नेपाल के एक कय्यूम अंसारी नामक व्यवसायी को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ जा रही है। बताया जा रहा है कि बहराइच के रास्ते नेपाल में घुसने के बाद कयूम अंसारी ने शूटरों की मदद की थी। पुलिस की मानें तो कय्यूम का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है। उससे कई बार पुलिस पहले भी पूछताछ कर चुकी है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: उधर, प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इससे पहले एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी गुड्डू राइफल को कौशांबी से हिरासत में लिया था। हत्याकांड के बाद से तीन संदिग्ध लोग इसके यहां ठहरे हुए थे। गौरतलब है कि गुड्डू राइफल माफिया अतीक अहमद का करीबी है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। इसका अतीक के यहां भी आना-जाना था।
ADVERTISEMENT
