रेवाड़ी से देशराज चौहान की रिपोर्ट
सलवार सूट वाला कातिल, रात के अंधेरे में लड़की की तरह किया श्रंगार और कर दिया Rape Victim का कत्ल, प्राइवेट पार्ट कुचला
हरियाणा के रेवाड़ी में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां कातिल ने कत्ल करने के लिए सलवार सूट पहना और लड़की के घर में घुसकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT

• 11:18 AM • 01 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
हरियाणा में रेप पीड़िता की बेरहमी से हत्या
प्राइवेट पार्ट पर पत्थर से किए वार
कोर्ट में आज ही होनी थी सुनवाई
Haryana: रेवाड़ी जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या का आरोप रेप करने वाले आरोपी पर ही लगा है। रात के अंधेरे में आरोपी महिला की वेशभूषा यानि सूट-सलवार पहन घर में घुसा और युवती पर हमला कर दिया। वारदात के वक्त पीड़िता का भाई घर में ही था, लेकिन आरोपी ने उसके घर के बाहर की कुंडी लगा दी थी। खोल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र करीब 36 साल है और वह रेवाड़ी के खोल थाना एरिया में पड़ने वाले एक गांव की रहने वाली थी।
ADVERTISEMENT
लड़कियों के कपड़ों मे आया कातिल
पीड़िता के भाई के मुताबिक, वह अपनी बहन के घर आया हुआ था। जबकि उसका जीजा पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर गया हुआ था। रात करीब 2 बजे उसकी बहन की नींद खुली और वह टॉयलेट की तरफ जा रही थी। तभी गांव का ही रहने वाला सुधीर नाम का शख्स रसोई की चिमनी में लगे लोहे के जाल को उखाड़ कर नीचे कूद आया। आरोपी ने घर में घुसते ही सबसे पहले भाई के कमरे की कुंडी बाहर से बंद की। इसके बाद उसकी बहन पर ईंट और एक अन्य धारदार पत्थर से वार करना शुरू कर दिया।
रेप पीड़िता की घर में घुसकर हत्या
आरोपी ने उसके पैर, चेहरे और अन्य जगह पर वार किए। बहन का शोर और आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई थी। उसने बाहर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन कुंडी बंद होने की वजह से वह अंदर ही कैद रह गया। कमरे की खिड़की को खोलकर देखा तो आरोपी सुधीर उस पर हमला कर रहा था। भाई ने आरोप लगाया कि उसकी आंखों के सामने आरोपी ने उसकी बहन की हत्या कर दी। पहले उस पर ईंट-पत्थर से वार और फिर उसके ही दुपट्टे से गला घोंट दिया। भाई ने ये भी बताया कि आरोपी ने महिला की ड्रेस सूट-सलवार पहन रखा था। वारदात के बाद आरोपी भाग गया।
आधी रात का हत्याकांड
शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर उसकी कुंडी खोली। सूचना के बाद रात में ही खोल थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेने के बाद नागरिक अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुधीर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पीड़िता के साथ भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में 15 दिन पहले 16 जुलाई को ही उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिवार के लोग एसपी से भी मिले थे। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने उसकी गिरफ्तारी की अर्जी के लिए कोर्ट में भी अपील की थी। जिस पर 31 जुलाई यानि आज सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT





