भोगल के आभूषण दुकान में चोरी के मुख्य आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया

दिल्ली के भोगल में आभूषण की दुकान में सेंधमारी करने के मामले के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को छत्तीसगढ़ की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस बुधवार को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया।

Delhi Theft Case

Delhi Theft Case

05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 9:15 AM)

follow google news

Delhi Bhogal Theft Case:  दिल्ली के भोगल में आभूषण की दुकान में सेंधमारी करने के मामले के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को छत्तीसगढ़ की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड दिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस बुधवार को पूछताछ के लिए राजधानी लेकर आयी। इस मामले में कुल 3 आरोपी अरेस्ट हुए हैं। अब पुलिस लोेकेश से गहनता से पूछताछ करेगी और चोरी की गई बाकी रकम भी बरामद करने की कोशिश करेगी। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि लोकेश श्रीवास को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को दिल्ली लाया गया। उसे पुलिस हिरासत के लिए बृहस्पतिवार को एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

शुक्रवार की सुबह पकड़े गए आरोपी ने कथित तौर पर 24-25 सितंबर की रात दक्षिण दिल्ली की दुकान में घुसकर स्ट्रॉन्गरूम में छेद किया और 20 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण एवं पांच लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक आभूषण की दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे थे लेकिन वे क्षतिग्रस्त हो गए।

दुकान मालिक ने 24 सितंबर की रात लगभग आठ बजे शोरूम बंद किया था और जब 26 सितंबर की सुबह इसे खोला, तो उसने पाया कि दुकान में सेंधमारी की गई है। सोमवार को दुकान बंद रहती है।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp