'जज को जानबूझ कर टक्कर मारी गई' किसने मारी, क्यों मारी, जल्द बताएगी सीबीआई

The judge was deliberately hit Who killed, why killed, CBI will tell soon

CrimeTak

23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत से जुड़े मामले में सीबीआई ने साफ कर दिया है कि जज को जानबूझकर टक्कर मारी गई, लेकिन इस साजिश के पीछे कौन है , इस पर सीबीआई ने कुछ नहीं बताया। गुरुवार को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से इस मामले की अभी तक की रिपोर्ट पेश की गई। सीबीआई ने अदालत में माना है कि जज उत्तम आनंद को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी, अब एजेंसी हर एंगल से इस केस की जांच में जुटी है।

सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पेश हुए

रांची हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर पेश हुए। अदालत की ओर से इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की गई है, कोर्ट का कहना है कि इस मामले के बाद अधिकारियों का मोरल डाउन है। अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो न्याय व्यवस्था के लिए ठीक नहीं होगा। इस मामले में सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने चार अलग-अलग फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से बात की है। सीसीटीवी फुटेज, 3 डी विश्लेषण, क्राइन सीन रिक्रिएशन समेत अन्य टीमों की रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन किया गया। सभी रिपोर्ट्स से ये साबित हुआ है कि जज को जानबूझकर मारा गई थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट की ओर से सीबीआई की रिपोर्ट पर नाखुशी जाहिर की गई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि वह सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं है, जांच की रफ्तार काफी धीमी है। अभी तक सिर्फ दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, कई सवाल अनसुलझे हैं। इसी के बाद सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर की गुरुवार को पेशी हुई। अब फिर रांची हाईकोर्ट ने सीबीआई को अगले हफ्ते रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसी साल 28 जुलाई को जब जज उत्तम आनंद धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तब एक ऑटो से उनको टक्कर मारी गई थी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, इसी एक्सीडेंट में उत्तम आनंद की मौत हो गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp