मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका, गुस्से में लड़की ने कर ली खुदकुशी

महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने से रोके जाने पर एक किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 11:55 AM)

follow google news

Maharashtra News Update : महाराष्ट्र के नागपुर में कथित तौर पर मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने से रोके जाने पर एक किशोरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय लड़की के पिता ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल नहीं करने को कहा था। उन्होंने कहा कि घटना शहर के हिंगना थाना क्षेत्र के मांगली गांव की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की मोबाइल फोन पर अत्यधिक निर्भरता से चिंतित पिता ने उसे इसका कम इस्तेमाल करने को कहा।

उन्होंने बताया कि इस बात से नाराज लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp