तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पुलिस मुठभेड़, एनकाउंटर में पुलिस ने दो खूंखार गैंगस्टर मार गिराए 

Tiruvallur Police Encounter: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को एआईएडीएमके पंचायत यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पार्थीभान की हत्या में मुथु सरवनन मुख्य संदिग्ध था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 7:00 PM)

follow google news

Tiruvallur Police Encounter: तिरुवल्लूर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इस अनकाउंटर में 35 वर्षीय मुथु सरवनन मारा गया। ये एक कुख्यात गैंगस्टर था और उसके खिलाफ कई हत्या और डकैती के मामले लंबित थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को एआईएडीएमके पंचायत यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पार्थीभान की हत्या में मुथु सरवनन मुख्य संदिग्ध था।

मुथु सरवनन की मौके पर ही मौत 

पुलिस टीम ने चोलावरम के पास दोनों को घेर लिया था, जबकि पुलिस का दावा है कि मुथु सरवनन और संडे सतीश ने उन पर हमला करने का प्रयास किया, जिस पुलिस टीम को गोलियां चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुथु सरवनन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविवार को सतीश को स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली के जख्म होने के चलते बदमाश ने दम तोड़ दिया।

    follow google newsfollow whatsapp