Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के कार से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के सांगली में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, कार में मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के कार से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 11:55 PM)
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा विजापुर-गुहागर मार्ग पर जठ कस्बे के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया, “परिवार विजापुर से जठ जा रहा था। जब कार अमृतवाड़ी फाटा के पास पहुंची तो मिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया।”
अधिकारी ने बताया कि जठ कस्बे के रहने वाली मयूरी सावंत (38), उसका आठ साल का बेटा श्लोक, पिता नामदेव (65) और मां पद्मिनी (60) और चालक दत्ता चव्हाण (40) की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
