South Actor Vijay Antony Daughter Suicide : साउथ के सुपरस्टार एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी (Kollywood Actor Vijay Antony) की बेटी की मौत की खबर है. उनकी 16 साल की बेटी ने सुसाइड कर लिया है. विजय एंटनी वही एक्टर हैं जिनकी हाल में ही फिल्म पिचाईकरन (Pichaikkaran) को लेकर वो चर्चा में आए थे. 19 सितंबर की सुबह विजय एंटनी की बेटी मीरा (Meera) ने घर में ही फांसी लगा ली.
साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा ने फांसी लगा किया सुसाइड, वजह ये सामने आई
RIP Meera daughter of Kollywood actor Vijay Antony : तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी की मौत से फैंस दुखी. बेटी मीरा ने लगाई फांसी.
ADVERTISEMENT

South Actor Vijay Antony Daughter Meera Suicide
19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 5:17 PM)
ADVERTISEMENT
मीरा चेन्नई के फेमस स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. इससे साउथ फिल्म देखने वाले फैंस में काफी निराशा है. इस घटना के साथ ही विजय एंटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब मेरी 7 साल की उम्र थी तभी मेरे पिता ने सुसाइड कर लिया था. अब 16 साल की उम्र में विजय की बेटी ने आत्महत्या कर ली.
चेन्नई वाले घर में मीरा ने फांसी लगाई
Vijay Antony Daughter Meera : मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि चेन्नई वाले घर में विजय एंटनी की बेटी मीरा ने फांसी लगा ली थी. जब परिवार को इस बारे में जानकारी मिली तो तुरंत बॉडी को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विजय एंटनी की बेटी मीरा काफी समय से डिप्रेशन में थी. मानसिक रूप से काफी परेशान थी. इसलिए उनका इलाज भी चल रहा था. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. मीरा चेन्नई के नामी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी.
विजय एंटनी की पत्नी फातिमा और 2 बेटियां
Who is Vijay Antony : विजय एंटनी साउथ की तमिल फिल्म इंडस्ट्री से हैं. पहले वो फेमस कंपोजर रहे. कई साल तक वो म्यूजिक कंपोज करने के लिए जाने जाते थे. इसके बाद प्रोड्यूसर फिर एक्टर बने. वो सिंगिंग भी कर लेते हैं और गाने भी लिखते हैं. इसके अलावा फिल्मों के डायरेक्शन से भी जुड़े हैं. इससे पहले वो इंजीनियर रह चुके हैं. साल 2005 में विजय ने बतौर म्यूजिक कंपोजर ही फिल्म इंडस्ट्री में आए. इनकी वाइफ का नाम फातिमा है. वो प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. इनकी दो बेटियां हैं. मीरा और लारा. लेकिन अफसोस अब मीरा नहीं रही.
ADVERTISEMENT
