सोनाली के चेहरे पर दिखी खरोंच से साज़िश का गहराया शक, PA सुधीर इसलिए पुलिस हिरासत में

GOPAL SHUKLA

24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

Sonali Fogat Murder Mystery: सोनाली फोगाट की मौत (Death) अब गुत्थी (Mystery) बनती जा रही है, उसके पीए सुधीर की एक हरकत पर घरवालों ने शक जताया तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

CrimeTak
follow google news

Murder Mystery: बिग बॉस स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Fogat) की मौत का रहस्य (Death Mystery) गुजरते वक़्त के साथ और भी गहराता जा रहा है। सोनाली की मौत को लेकर अब कई सवाल भी उठने लगे हैं। इसी बीच गोवा पहुंचे सोनाली के परिवार के लोगों ने सोनाली के पीए सुधीर और सुखदेव पर शक जाहिर किया है और गोवा पुलिस को इस सिलसिले में शिकायत भी दी।

FIR में गोवा पुलिस ने ये बात साफ तौर पर लिखी है कि सोनाली की मौत अननेचुरल तरीके से हुई है। जबकि सोनाली के परिवार के लोगों ने उस FIR में पीए सुधीर और सुखदेव का नाम दर्ज करने की गुहार लगाई है। इसी बीच गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें...

सोनाली का परिवार हार्ट अटैक से उसकी मौत को मानने को राजी नहीं है। दावा किया जा रहा है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है। हालांकि एफआईआर में आरोपी के तौर पर पीए सुधीर और सुखदेव का नाम दर्ज करने से पहले गोवा पुलिस पोस्टमार्टम करवा लेना चाहती है।

Sonali Fogat Death Mystery: इस बात को लेकर गोवा पुलिस लगातार सोनाली के परिवार के लोगों को मनाने में जुटी है क्योंकि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई से जुड़े दस्तावेज में दस्तखत करने से इनकार कर दिया था।

सोनाली के परिवार का दावा है कि पीए सुधीर सांगवान ने ही परिवार को सोनाली की मौत की इत्तेला दी थी और उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया था। गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।

इसी बीच सोनाली के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली का शव देखने के बाद उसके चेहरे पर सूजन नज़र आ रही थी साथ ही उसके शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान नज़र आए।

Sonali Fogat Death Mystery: हालांकि इसी बीच ये खबर सामने आई है कि सोनाली फोगाट ड्रग्स के असर में थीं। जबकि सोनाली के भतीजे मोहिन्दर का दावा है कि उसकी बुआ कभी भी ड्रग्स नहीं लेती थी ऐसे में ये मुमकिन हो सकता है कि उसे धोखे से खाने में मिलाकर ड्रग्स दी गई होगी। असल में सोनाली की मां और बहनों के साथ सोनाली की एक रात पहले ही फोन पर बात हुई थी।

दावा किया जा रहा है कि सोनाली ने अपनी मां और बहन से खाने में कुछ गड़बड़ी की शिकायत की थी। घरवालों का दावा है कि 40-42 साल की उम्र में हार्ट अटैक की बात गले नहीं उतर रही। क्योंकि सोनाली पूरी तरह से सेहतमंद थी और अपनी फिटनेस का पूरा पूरा ख्याल रखती थी। घरवालों का दावा है कि सोनाली के पीए सुधीर ने फोन पर उसकी मौत की इत्तेला देने के बाद न सिर्फ अपना बल्कि सोनाली का भी फोन स्विच ऑफ कर दिया था। इसी वजह से शक की सुई सुधीर की तरफ उठ जाती है।

    follow google newsfollow whatsapp