VIDEO: मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी, मैं सिर्फ बोल नहीं रही, करके भी दिखाऊंगी - सीमा हैदर

मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी, मैं सिर्फ बोल नहीं रही, करके भी दिखाऊंगी - सीमा हैदर

सीमा हैदर

सीमा हैदर

14 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 15 2023 10:39 AM)

follow google news

चिराग गोठी की Exclusive Report

Seema Haider Exclusive Interview with Crime TAK : सीमा हैदर ने कहा, 'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं। सब कुछ छोड़ कर यहां आई हूं। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी।' ये बातें सीमा ने क्राइम तक से Exclusive बातचीत के दौरान कही।

Seema Haider : सीमा हैदर ने कहा, 'मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है।' एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा। सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है। 
सीमा ने कहा, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है।' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई ? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं। मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं। अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी।'  

Seema Haider : सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, 'वो बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वो भारत की बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है। उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा।'

Seema Haider: सीमा हैदर फिल्मों में काम नहीं करेगी, ये कहना है सीमा के वकील ए पी सिंह का। उन्होंने कहा, 'सीमा अमित जानी की फिल्म में काम नहीं करेगी। सीमा ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है।'

दरअसल, ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत रविवार को सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराय था। वहां ए पी सिंह भी मौजूद थे।

उधर, इस बीच एक नेता ने सीमा के लिए पाकिस्तान का टिकट बुक करा दिया है। ये नेता है अभिषेक सोम, जो सपा से जुड़े हुए हैं।

ये टिकट सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने शेयर किया है। ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने टिकट की तस्वीरें शेयर की।

अभिषेक ने टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, '#SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए, अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा कराना चाहता है।'

उधर, गुलाम हैदर को भी भारत का निमंत्रण भेजा गया है। सीमा हैदर को लेकर अब एक नई फिल्म बन रही है। इसको फिल्म डायरेक्टर अमित जानी बना रहे हैं। इससे पहले कन्हैया लाल पर बन रही फिल्म में सीमा हैदर रोल करने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन अब उन्होंने मना कर दिया है।

Amit Jani: अमित ने कहा था, 'लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं। मैं डरना वाला नहीं हूं। मैं कोई बीजेपी का एजेंट नहीं हूं। '

उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और मोनू मानेसर ने उन्हें धमकी दी है। अमित जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक हैं। वो उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp