Satyendar Jain : सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, जेल से बाहर आएंगे

satyendar jain : दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है।

satyendar jain

satyendar jain

26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 12:35 PM)

follow google news

Satyendar jain : दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है। 
कोर्ट ने कहा, 'हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं। इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं।'


इस दौरान जैन पर कई कंडीशन भी लगाई गई है। वो दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। 10 जुलाई को कोर्ट में स्वास्थ्य रिपोर्ट कोर्ट में जमा करेंगे। अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। वो मीडिया से किसी भी विषय पर किसी भी तरह से कोई बातचीत या संपर्क नहीं करेंगे। 

सत्येंद्र जैन पिछले एक साल से जेल में बंद है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जैन सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां उन्हें अंतरिम राहत मिली है। जैन को ईडी ने 30 मई 2022 को अरेस्ट किया था।  मनी लान्ड्रिंग के मामले में उन्हें अरेस्ट किया गया था। 

    follow google newsfollow whatsapp