पटना पुलिस ने रिमझिम चतुर्वेदी हत्याकांड का खुलासा कर दिया, पुलिस ने इस मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि ये हत्या 4 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई, हत्या करवाने वाला रिमझिम चतुर्वेदी के जान पहचान का युवक रोहित था। दरअसल डॉक्टर की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी पूनम नामक एक युवती को जानती थी, पूनम का बॉयफ्रेंड रोहित उसके माध्यम से रिमझिम चतुर्वेदी के संपर्क में आया। रोहित लगातार कुछ सालों से परेशान चल रहा था, उसकी परेशानी के बारे में पूनम ने रिमझिम चतुर्वेदी को जानकारी दी। रिमझिम चतुर्वेदी झाड़-फूंक भी किया करती थी, उसने दावा किया कि झाड़-फूंक के माध्यम से वो रोहित की परेशानियों को दूर कर देगी।
जादू टोना और मर्डर मिस्ट्री! रिमझिम चतुर्वेदी हत्याकांड का हुआ खुलासा
patna rimjhim chaturvedi murder patna police accused hired shooter taking 4 lakh loan from deceased
ADVERTISEMENT

29 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
रोहित एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था और शुरुआती दौर में जब रिमझिम चतुर्वेदी ने उसके लिए झाड़-फूंक का काम करना शुरू किया तब रोहित को उससे कुछ फायदा महसूस हुआ। रिमझिम चतुर्वेदी ने रोहित को कहा कि वो सफलता के लिए चार अलग-अलग कलर का शर्ट खरीदें, उसके कहने पर रोहित ने चार अलग-अलग कलर के शर्ट खरीदे। एक मीटिंग में वह इन्हीं चार शर्ट में से एक शर्ट पहन कर गया और उसको उसकी मीटिंग सफल रही, उसे आर्थिक फायदा पहुंचा।
मुजफ्फरपुर के रहने वाले रोहित बाद में रिमझिम चतुर्वेदी के झाड़-फूंक से अलग हटना चाहता था, ये डॉक्टर की पत्नी को नापसंद था। इसी दौरान छुटकारा पाने के लिए युवक ने रिमझिम चतुर्वेदी को जमीन दिखाने के बहाने नौबतपुर ले जाने की योजना बनाई, अपने साथियों के सहयोग से दो शूटरों को हायर कर उसकी हत्या करवा दी। हैरानी की बात ये है कि शूटरों को सुपारी के लिए दिए जाने वाले चार लाख रुपये रंजीत ने रिमझिम चतुर्वेदी से ही इंटरेस्ट पर उधार लिए थे। पुलिस ने सुपारी के पैसे और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली है, आपको बता दें कि 24 नवंबर को पटना के नौबतपुर में रिमझिम की हत्या कर लाश फेंक दी गई थी।
ADVERTISEMENT
