Ranchi Lady Police Officer Murder: रांची में महिला दारोगा को पिकअप वैन चालक ने कुचल कर मार डाला!

Cop crushed to death: हरियाणा में डीएसपी को कुचलने जैसी घटना रांची में भी हुई है। राँची ranchi के तुपुदाना में 2018 बैच की महिला दारोगा की एक पिकअप वैन चालक ने कुचलकर हत्या कर दी।

CrimeTak

20 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

सत्यजीत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Cop crushed to death: हरियाणा में डीएसपी को कुचलने जैसी घटना रांची में भी हुई है। राँची के तुपुदाना में 2018 बैच की महिला दारोगा को वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने कुचलकर हत्या कर दी।

Ranchi Lady Police Officer Murder: ये घटना बुधवार के एहले सुबह लगभग 3 बजे की है। टक्कर इतना जोरदार था कि दारोगा संध्या टोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

ऐसे हुई वारदात ?

2018 बैच की पुलिस एसआई संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया था, लेकिन ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ाकर महिला दरोगा को रौंद दिया। इस घटना में महिला पुलिस अधिकारी की घटनास्थनल पर ही मौत हो गई।

    follow google newsfollow whatsapp