Rajasthan Crime: ऊंच नींच और जात पात के चक्कर में वारदात के सिलसिले में राजस्थान से एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। जोधपुर में ट्यूबवेल से पानी लेने पर एक 46 साल के आदिवासी शख्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये वाकया सोमवार का बताया जा रहा है, पुलिस ने सोमवार को ही यह जानकारी दी।
Rajasthan Crime: ट्यूबवेल से पानी लेने पर आदिवासी को मिली ये सज़ा, खून बहाया पानी में
Rajasthan Crime: ऊंच नींच और जात पात के चक्कर में वारदात के सिलसिले में राजस्थान से एक दर्दनाक वाकया सामने आया, ट्यूबवेल से पानी लेने पर आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
ADVERTISEMENT

08 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
Rajasthan Crime: मरने वाले शख्स के भाई अशोक का आरोप है कि आरोपियों ने सूरसागर में भोमियाजी की घाटी निवासी किशनलाल भील को पहले तो जातिसूचक अपशब्द कह कर उसकी बेइज्जती की और फिर उसकी जमकर पिटाई की।
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं, जब किशनलाल बुरी तरह घायल हो गया तो उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे तो उन्हें भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद ही परिजन गंभीर रूप से घायल किशनलाल को अस्पताल ले जा सके, जहां उनकी मौत हो गई।
Rajasthan Crime: इस बारे में जैसे ही ये बात गांव पहुँची तो सारा गांव सकते में आ गया और किशनलाल की मौत पर हंगामा खड़ा कर दिया।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों शकील, नासिर और बबलू को गिरफ्तार किया गया है और इन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
Rajasthan Crime: सूरसागर थाना के प्रभारी गौतम डोटासरा ने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजे और आश्रित परिजन के लिए सरकारी नौकरी की मांग करते हुए किशनलाल के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया और उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
भाषा शफीक
शफीक
ADVERTISEMENT
