पिता ने 7 साल की बेटी को 38 साल के शख्स को 4 लाख रुपये में बेचा

Rajasthan News: राजस्थान के एक गांव में पिता ने 7 साल की बेटी को लाखों के लिए बेच दिया.

Social Media

Social Media

24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 12:04 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ 38 साल के शख्स ने शादी की है. पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी दूल्हे (Child Marriage) के घर से बच्ची को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिचौलिए के जरिए बच्ची के पिता से उसे साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा था. 

Father Sold Daughter | Social Media


Father Sold Daughter: पुलिस ने बताया कि सात साल की बच्ची का 38 साल के आदमी से विवाह कराया गया है. इसके बाद टीम का गठन करके गांव पहुंचे. वहां एक सुनसान जगह पर घर बना हुआ था और वो बच्ची वहीं खेलती हुई मिली. बच्ची से पूछताछ करने की कोशिश की गई पर वो ज्यादा कुछ बता नहीं पाई. शख्स ने 21 मई को उसके साथ शादी की और पैसे देकर वो उसे खरीद कर लाया था. लेकिन बच्ची तो इतनी छोटी थी कि उसे इस बारे में कुछ पता नहीं था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत और मानव विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

    follow google newsfollow whatsapp