Rajasthan Gangwar: राजस्थान में राजे रजवाड़ों की शान कहलाने वाला शहर जोधपुर 1 फरवरी को अचानक गैंगवॉर (Gangwar) की दहशत से दहल उठा। समूचा शहर उस वक़्त थर्रा उठा जब गोलियों (Firing) की तड़तड़ाहट ने सनसनी फैला दी। ताबड़तोड़ गोलियां जोधपुर के पॉश इलाके वित्रांग सिटी सोसाइटी के पास चली और दहशत ने समूचे शहर को अपनी जकड़ में ले लिया।
Rajasthan Gangwar: दिन दहाड़े गैंगवॉर से थर्रा उठा जोधपुर, 007 गैंग के हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली
Jodhpur Gang 007: राजस्थान में 007 के नाम से मशहूर गैंग के हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को दिनदहाड़े एक पॉश इलाके की सोसाइटी के गेट पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए
ADVERTISEMENT

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
गोलियों की तड़तड़ाहट जब शांत हुई तो गोली चलने की वजह का खुलासा शहर को और भी ज़्यादा बुरी तरह से डरा गया क्योंकि उसके बाद ये अंदेशा शहर की फिजा में तैरने लगा कि अब तो गोलियां कभी भी कहीं से और किसी भी वक़्त चल सकती हैं।
ADVERTISEMENT
असल में खुलासा यही है कि जोधपुर में गैंगवॉर हुआ। 6 हिस्ट्री शीटर बदममाशों पर खुलेआम गोलियां बरसाई गईं। और शहर के बीचो बीच दिन दहाड़े दो गैंग के बीच खूनी होली खेली गई। जिसमें एक हिस्ट्री शीटर की मौत हो गई।
Jodhpur Crime: खुलासा यही है कि दिनदहाड़े खुलेआम गोलियां बरसाकर पुरानी दुश्मनी का बदला लिया गया। गोलियां जब थमी तो सारे इलाके को पुलिस की वर्दी और उसके सायरन ने घेर लिया। मौके पर पहुँचे जोधपुर पुलिस के कमिश्नर रविदत्त गौड़ के मुताबिक वित्रांग सिटी सोसाइटी में दोपहर के बाद बदमाशों के बीच ओपन क्रॉस फायर हुआ। ये गैंगवॉर है। और इस गैंगवॉर में राकेश मांजू नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई।
पुलिस के मुताबिक ये गैंगवॉर राकेश मांजू और 007 के नाम से मशहूर विक्रम नांदिया गैंग के बीच हुआ। दोनों गैंग में पुरानी दुश्मनी है और इससे पहले भी दोनों गैंग एक दूसरे के खिलाफ इस तरह से फील्डिंग लगाकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस की मानें तो विक्रम गैंग के बदमाशों को भनक लगी थी राकेश मांजू अपने साथियों के साथ इस इलाक़े में है। दोपहर के बाद शाम करीब 4 बजे के आस पास दोनों गैंग के बदमाशों का जैसे ही आमना सामना हुआ दोनों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन विक्रम नांदिया गैंग की तरफ से चलाई गई गोली से राकेश मांजू बुरी तरह से जख्मी हो गया।
Gangwar 007 Gang: सबसे हैरानी की बात ये ही कि गैंगवॉर के थमते ही सोशल मीडिया पर इस गैंगवॉर का जिक्र अचानक वायरल होने लगी। दरअसल गैंगवॉर के बाद राकेश मांजू पर हमला करने की जिम्मेदारी बजरंग सिंह पालड़ी ने ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जो देखते ही देखते वायरल भी हो गई।
पालड़ी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज जोधपुर में राकेश मांजू का काम हो गया। और असल में ये बदला लिया गया है विक्रम सिंह नांदिया पर जो हमला हुआ था। और अब बाकी दुश्मनों का इलाज किया जाएगा।
बताना जरूरी है कि करीब डेढ़ साल पहले शिवरात्रि के मौके पर दिन दहाड़े शिव मंदिर के पास विक्रम नांदिया पर जानलेवा हमला हुआ था। उस पर गोलियां चलाई गई थी जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया था।
मौके के चश्मदीद और वित्रांग सिटी सोसाइडी के चौकीदार के मुताबिक अंदर से जब कुछ आवाजें आ रही थीं तो उसे देखने के लिए मैं जैसे ही खड़ा हुआ तो वहीं गेट के पास एक लड़का गिरा हुआ था, और कुछ लड़के गोली चला रहे थे। थोड़ी देर बाद वो गाड़ी से वहां से भाग गए।
मौके से पुलिस ने जख्मी राकेश मांजू को जोगिंदर सिंह अस्पताल पहुँचाया, उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
ADVERTISEMENT
