Rajasthan Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP Leader) के देहात जिलाध्यक्ष को कथित रूप से अश्लील वीडियो (pornographic video) मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
Rajasthan News : भाजपा नेता को अश्लील वीडियो मामले में फंसाने की धमकी, 2 हिरासत में
Threatening to implicate BJP leader in pornographic video case : राजस्थान के बीकानेर जिले के एक बीजेपी नेता को अश्लील वीडियो (Porn Video) में फंसाने की धमकी देने का मामला आया है. 2 हिरासत में हैं.
ADVERTISEMENT

24 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
इस संबंध में बीछवाल पुलिस थाने में बृहस्पतिवार देर रात मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी मनोज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने शिकायत दर्ज करायी है कि कुछ लोगों ने अश्लील वीडियो के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय से फोन पर कई लोगों द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी। रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और इस मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 387,389, 120 बी, तथा आईटी अधिनियम 66, 66 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डूंगरगढ़ निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT
