Rajasthan Crime: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक युवक व एक नाबालिग लड़की के शव पानी की डिग्गी टांके (टंकी) में मिले।पुलिस ने बताया कि भीलों की बस्ती लूखू में एक खेत में बने पानी की डिग्गी टांके में ये शव मिले। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
Rajasthan Crime: पानी की टंकी से बरामद हुआ युवक-युवती का शव, प्यार के लिए साथ में की आत्महत्या
Rajasthan Crime: बाड़मेर में पानी की टंकी से मिले दो शव, प्रेम प्रसंग मे साथ में की आत्महत्या
ADVERTISEMENT

Social Media
23 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दिनेश (18) के रूप में की गई है जबकि युवती नाबालिग है। उन्होंने बताया कि युवती के भाई की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
