अजमेर में खौफनाक वारदात, पुलिस चौकी के सामने महिला को चाकू से गोद डाला

Rajasthan Women Murder: युवक स्कूटी पर सवार हो आया और महिला के सीने पर चाकू से तीन-चार वार करके मौके से स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 May 2023 (अपडेटेड: May 16 2023 7:37 PM)

follow google news

Rajasthan Women Murder: अजमेर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। आलम ये है कि दिन दहाड़े पुलिस चौकी के सामने एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक स्कूटी से राजा साईकिल चौराहा की तरफ फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि अलवरगेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने कीर्ति नामक महिला पर एक चाकू से गोद कर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

महिला के सीने में मारे चाकू

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह लोग चाय की दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान पुलिस चौकी के पास सड़क के दूसरी तरफ एक युवक स्कूटी पर सवार हो आया और महिला के सीने पर चाकू से तीन-चार वार करके मौके से स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद युवक कुछ समझ पाते इससे पहले ही महिला खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत महिला को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

मौके से फरार हो गया आरोपी

वारदात की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट व पुलिस उपाधीक्षक छवि शर्मा, अलवरगेट पुलिस थाना प्रभारी श्याम सिंह तुरंत मय दल बल के साथ जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचें। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp