राज कुंद्रा की गिनती देश के कामयाब बिजनेस मैन के तौर पर होती, लेकिन पैसे की लालच में की ऐसी ग़लती

DIPAK SINGH

21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)

raj kundra plan b exposed by mumbai police crime branch

CrimeTak
follow google news

कुछ दिनों पहले तक राज कुंद्रा की गिनती देश के कामयाब बिजनेस मैन के तौर पर होती थी लेकिन आज अगर किसी से आप पूछेंगे कि राज कुंद्रा जैसा बनना चाहेंगे तो अधिकतर जवाब ना में ही होगा। कहावत पुरानी है लेकिन बड़ी ठोस है कि अर्श से फर्श पर आने में जरा भी देर नहीं लगती और फिलहाल जेल में बंद राज कुंद्रा इसमे बिलकुल फिट बैठते हैं

मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में कारोबारी राज कुंद्रा को लेकर लगातार चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राज कुंद्रा ने भविष्य के लिए अपना प्लान बी भी तैयार कर लिया था। राज कुंद्रा को शायद अंदेशा था कि जांच एंजेसियों का पंजा शायद किसी दिन उसकी गिरेबान और अश्लील धंधे तक जरुर पहुंचेगा। क्राइम ब्रांच को मिले व्हट्सएप चैट इसी प्लान बी का खुलासा कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमे राज कुंद्रा, उसके पूर्व पीए उमेश कामत और प्रदीप बख्शी के बीच धंधे और प्लान बी को लेकर प्लानिंग का पूरा काला चिट्ठा कैद है।

यह भी पढ़ें...

एक चैट 10 नवंबर 2020 का है। इसमे राज कुंद्र और उमेश कामत के बीच संदेशों का आदान-प्रदान है। इसमे पहले एक न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है। इस न्यूज़ आर्टिकल के मुताबिक पोर्न कंटेंट दिखाए जाने की वजह से 7 OTT प्लेटफॉर्म्स को महाराष्ट्र साइबर सेल की सख्ती की जानकारी है

राज कुंद्रा और उमेश कामत के बीच बोलिफेम को लेकर बात हुई। दरअसल राज कुंद्रा ने बोलिफेम को ही प्लान बी का नाम दिया था।

उमेश कामत - बहुत बढ़िया हुआ की हमने बोलिफेम की तैयारी की

राज कुंद्रा - हम ऑफिस आकर बात करते हैं, HF को फिर से चालू करने के लिए हमे BF को जारी रखना चाहिए...

हमें तब तक के लिए सारे बोल्ड कंटेंट निकाल देने चाहिए

उमेश कामत - मुझे शक है कि वे लोग ऑल्ट बालाजी के कंटेंट निकालेंगे

राज कुंद्रा - ये इतना गम्भीर नहीं है... वे लोग सिर्फ ऑबजेक्शनेबल कंटेंट को निकालने के लिए कहेंगे...हमारी जिंदगी अच्छी चल रही है

राज कुंद्रा और उमेश कामत के बीच वॉट्सएप ग्रुप में प्लान बी पर और भी लंबी बात हुई। धंधे से काली कमाई का भी जिक्र हुआ।

उमेश कामत - मुझे नहीं लगता इससे फायदा होगा

राज कुंद्रा - अगर बोल्ड कन्टेंट हटा लिया जाए तो भी बहुत फर्क नहीं पड़ेगा...आज फिल्म से कमाई महज 15 से 20 हजार ही हो रही है

उमेश कामत - लाइव कंटेंट ही भविष्य है...हमे पुराने कंटेन्ट को बेचकर जल्दी से 50 लाख कमा लेने चाहिए

राज कुंद्रा ने एच अकाउंट्स नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप के सदस्य आपस में अपने प्लान बी को लेकर बात करते थे। आगे देखिए...इनकी और क्या प्लानिंग थी।

राज कुंद्रा - बहुत बढ़िया... प्लान बी शुरु हो गया...2 से 3 सप्ताह में नया एप IOS और एड्रॉएड में शुरु हो जाएगा...ये एक वरदान है।

रॉब - राज क्या हम तबतक सभी बोल़्ड फिल्म को हटा लें और फिर प्ले स्टोर से अपील करें

एचएस - टोटल ऑर्डर- 2139....टोटल क्वॉइन- 4,77, 684....टोटल सेल - 6,37,932...एमटीडी सेल्स- 34,20,387....लाइव रेवेन्यू- 1,85,859, मूवी सेल - 4,52,073

प्रदीप बख्शी - शानदार

राज कुंद्रा - प्रदीप बख्शी...हमारी एक लाइव आर्टिस्ट प्रिया सेनगुप्ता को पेमेंट नहीं मिला है और वो स़ॉफ्ट क़ॉपी मांग रही है

वाकई राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट चौकाने वाले हैं। राज की मुश्किल और बढ़ने वाली है क्योंकि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के दफ्तर से एक सर्वर भी सीज किया है। आशंका है कि इस सर्वर का इस्तेमाल पॉर्न मूवी और कन्टेंट को अलग अलग एप पर अपलोड करने के लिए होता था। मुंबई इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए IT प्रोफेशनल की भी मदद ले रही है

फिलहाल राज कुंद्रा 23 जुलाई तक मुबंई पुलिस की कस्टडी में हैं....जाहिर सी बात है कि इस अश्लील धंधे की अभी और कई परतों का खुलना बाकी है....ना जाने और कितने बड़े नाम...बड़ी हस्तियां इस नेटवर्क का हिस्सा हैं..

    follow google newsfollow whatsapp