Video: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर पथराव, वीडियो वायरल

Punjab Crime Video: पंजाब के फरीदकोट में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर पथराव किया गया, इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 8:35 PM)

follow google news

Punjab Crime Video: फ़रीदकोट के गांव दीप सिंह वाला में किसी घर में शोक सभी में पहुंचे सुखबीर सिंह बादल का गांव में बाहर से आये कुछ युवकों द्वारा विरोध किया गया। विवाद इस कदर बढ़ा की बादल की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके गए जिसके बाद अकाली दल समर्थकों और विरोध कर रहे नौजवानों के बीच हाथापाई भी हुई। 

अकाली दल समर्थकों और विरोध कर रहे नौजवानों के बीच हाथापाई

इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने सुबह कुछ नौजवानों को जो सुखबीर बादल का विरोध करने वाले थे उनको हिरासत में लिया था जिसके बाद युवकों के साथियों द्वारा काफिले के आगे रोष व्यक्त किया गया।  युवकों को हिरासत में लेने के बाद मामला बढ़ गया और ईंट पत्थर चलने लगे। 

हमले का एक वीडियो वायरल

हंगामे के इस मामले में पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नही दर्ज करवाई गई है। इस हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह लोग आखिर क्यों सुखबीर बादल का विरोध कर रहे थे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp