Punjabi Singer Shubh : खालिस्तान समर्थक पंजाबी सिंगर शुभ का मुंबई कॉन्सर्ट कैंसल, विराट कोहली भी थे कभी फैन, अब किया अनफॉलो

Shubh Mumbai Concert मुंबई में पंजाबी सिंगर शुभ का शो कैंसल, खालिस्तानी समर्थक होना बड़ी वजह.

Punjabi singer Shubhneet Singh Shubh : मुंबई शो कैंसल

Punjabi singer Shubhneet Singh Shubh : मुंबई शो कैंसल

20 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:00 PM)

follow google news

Punjabi Singer Shubh Mumbai Concert Cancel :  कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभ का इंडिया के मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया गया है. असल में इस पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ (Shubh) को खालिस्तानी समर्थक (khalistan controversy) कहा जाता है. इंडिया कनाडा के रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच इस कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया गया है. 

टिकट बुक करने वालों को मिलेगा पूरा रिफंड

Singer Shubh Mumbai Show Cancel : हालांकि, शुभ के मुंबई शो की टिकट बुक कराने वालों के लिए गुड न्यूज है. ये कहा गया है कि जिन लोगों ने कॉन्सर्ट के टिकट बुक किए थे उनके पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस कॉन्सर्ट के लिए स्पॉन्सर करने वालों ने शुभ के खालिस्तानी समर्थक होने की वजह से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी सिंगर शुभ के क्रिकेटर विराट कोहली भी पहले फैन (Viral Kohli)  थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरे पसंदीदा कलाकार शुभ हैं. लेकिन जब शुभ ने खालिस्तान समर्थक में भारत का बिगाड़ा हुआ नक्शा शेयर किया तो नाराज होकर विराट कोहली ने शुभ को अनफॉलो कर दिया.

Punjabi singer Shubhneet Singh Shubh

तो चेक्स, कार वाले दोस्तों की गाड़ी में बैठिए, स्टिल रोलिंग जैसे गानों से चर्चा में आया शुभ

Singer Shubh Songs : कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभ के गाने काफी चर्चित रह चुके हैं. इसमें कार वाले दोस्तों की गाड़ी में बैठिए... तो चेक्स...स्टिल रोलिंग...काफी फेमस हो चुके हैं. इन गानों में गन, गैंग, जट लाइफ और लग्जरी कार जरूर शामिल रहती हैं. लेकिन सिंगर शुभ के खालिस्तानी समर्थक होने की वजह से फैंस के साथ स्पॉन्सर भी बेहद नाराज हैं. इसलिए मुंबई कॉन्सर्ट को कैंसल करना पड़ा.

मुंबई में शुभ के पोस्टर तक फाड़े गए, कालिख पोती गई, फिर कैंसल हुआ कॉन्सर्ट

Shubh Concert Why Cancel : भारत कनाडा रिश्तों में तनाव और खालिस्तान को लेकर बेहद विवाद हो रहा है. ऐसे मे पिछले दिनों शुभ ने इंस्टाग्राम पर भारत का बदला हुआ मैप शेयर किया था. इस मैप में उसने खालिस्तान का समर्थक दिखाया था. इसके बाद से शुभ का विरोध शुरू हुआ. यहां तक मुंबई में कई जगह कॉन्सर्ट के लगे पोस्टर पर कालिख पोती गई. उन पोस्टर को फाड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने शुभ के मुंबई कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की. मुंबई पुलिस को लेटर लिखा गया. जिसके बाद आखिरकार अब मुंबई कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया गया. 

Who is Punjabi singer Shubhneet Singh 

कब होना था शुभ का कॉन्सर्ट

Who is Punjabi singer Shubhneet Singh aka Shubh: शुभ का 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला था. ये कॉन्सर्ट उसी कॉर्डेलिया क्रूज पर था जिस पर कभी आर्यन खान वाला मामला सामने आया था.  आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह है. पिछले 2 साल से वो सिंगिंग दुनिया में आए और चर्चित बन गए. 2021 में पहला गाना वी रोलिन आया था. इसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. 20 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब पर व्यूज मिले थे. 

    follow google newsfollow whatsapp