UP News : अतीक अहमद के परिवार को जिस घर में मिला शरण उसे बुलडोजर से तोड़ा गया

Prayagraj Umesh Pal Murder Update :  प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) में अब बुलडोजर भी चलने लगा है. पहला बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के धूमनगंज थाना एरिया के चकिया मोहल्ले वाले घर पर चला है.

Up news

Up news

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Prayagraj Umesh Pal Murder Update :  प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) में अब बुलडोजर भी चलने लगा है. पहला बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के धूमनगंज थाना एरिया के चकिया मोहल्ले वाले घर पर चला है. इसी मकान में किराए पर अतीक का परिवार भी रहा करता है. कहा जा रहा है कि पुलिस फोर्स जब यहां पहुंची तो जांच के दौरान तलवार से लेकर पिस्टल और राइफलें भी बरामद हुईं. जिससे साफ है कि अतीक अहमद का परिवार किस तरह से अपराध में लिप्त है. 

अतीक के किराए वाले मकान पर चला बुलडोजर

ये मकान दो मंजिला है. जिसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ढहा रही है. मार्केट में इस मकान की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इससे पहले अतीक अहमद के मकान को पहले ही सरकार की तरफ से जब्त कर लिया गया था. उसके बाद से अतीक का परिवार जफर के मकान में शिफ्ट हो गया था. इसी मकान में माफिया का परिवार रहने लगा था. इसी मकान से तमाम असलहे मिले हैं. जफर भी अतीक गैंग से जुड़ा है. वो बिजनेस पार्टनर भी है. कहा जाता है कि उमेश पाल ने जफर पर भी मुकदमा दर्ज कराया था.

    follow google newsfollow whatsapp