Prayagraj Umesh Pal Murder: प्रयागराज मर्डर केस के आरोपियों के संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। चकिया में बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। उधर, बाहुबली अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब हत्या में शामिल कार से अतीक का कनेक्शन निकल रहा है। पुलिस ने अतीक के घर मिली क्रेटा कार के पुराने मालिक को नफीस को हिरासत में ले लिया है। अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापा मारा। फ्लैट से मर्सडीज और लैंड क्रूजर बरामद हुई हैं। उधर, जल्द ही पुलिस अतीक अहमद से भी पूछताछ करने वाली है।
Prayagraj Umesh Pal Murder: अब चलेगा अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर, अतीक का बेटा असद फरार
Prayagraj Umesh Pal Murder: प्रयागराज मर्डर केस के आरोपियों के संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
ADVERTISEMENT

Umesh Pal Murder Update
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
Prayagraj Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अब ये साफ हो गया है कि ये काम अतीक अहमद का था। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के कहने पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई। इस जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बंद है। ये खुलासा जांच के दौरान हुआ है। कुछ गवाह भी ये बयां दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT
यूपी एसटीएफ ने बरेली जेल में अशरफ से मिलने वालों का ब्यौरा मांगा है। जेल प्रशासन भी अलग से जांच कर रहा है। प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह था। पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इससे पहले सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मार गिराया था। अरबाज घटना के वक्त आरोपियों की कार चला रहा था।
सदाकत का कुबूलनामा
इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत को गिरफ्तार किया था। सदाकत के हॉस्टल रूम में ही बाकी शूटरों की मीटिंग हुई थी। पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। यानी सदाकत ने इस बात की पुष्टि की थी कि हत्या की साजिश अतीक ने की थी। जांच में ये बात सामने आई है कि दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे, वहीं पूरी प्लानिंग हुई थी।
ADVERTISEMENT
