Atiq Gang Latest News: लोग ये तो जानते हैं कि उमेश पाल की हत्या अतीक-अशरफ ने करवाई। सवाल ये गूंज रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया। योगी सरकार की माफियाओं पर चल रहे शख्स एक्शन के बावजूद भी अतीक ने क्यों उमेश पाल को मारा?
Umesh Pal Murder: जानिए अतीक ने उमेश पाल को क्यों मरवाया? उमेश की हत्या के लिए अतीक ने पूरे परिवार को क्यों झोंक दिया?
Atiq Ahmad Gang: जी हां अतीक का एक लेटर उमेश पाल हत्याकांड से पर्दा हटाएगा, इस चिट्ठी में जवाब है कि आखिर उमेश पाल को क्यों मारना चाहता था अतीक अहमद?
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 26 2023 5:37 PM)
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा सबसे बड़ा सबूत आपको बताने जा रहे हैं। उमेश पाल अपरहण मामले को लेकर अतीक अहमद ने 2012 में गृह सचिव यूपी को पत्र लिखा था। ये खत 17 अगस्त 2012 को लिखा गया था। पत्र में उमेश पाल अपरहण मामले के फर्जी होने का जिक्र किया गया था।
ADVERTISEMENT
अतीक ने लिखा कि मैं और मेरे भाई समेत कई लोगो पर इस मामले में उमेश पाल ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। पत्र में ये भी लिखा था कि इस वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है और मेरा मान सम्मान कम हो रहा है। अतीक ने लेटर पैड पर पत्र में ये भी लिखा था कि कई बार उमेश पाल से मिलने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया
अतीक ने चिट्ठी में लिका कि मुकदमे को जल्द खत्म करवाइए। ये केस काफी समय से लंबित है। बीते दिनों पुलिस कस्टडी रिमांड में भी अतीक ने किया था कबूल की उमेश पाल की वजह से उसकी बादशाहत कम हो रही थी इसीलिए अपने साम्रज्य को बचाने के लिए हत्या करवाई थी।
पुलिस कस्टडी रिमांड में अतीक ने ये भी बताया था कि कई बार उमेश पाल को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वो नही आ रहा था। इसकी वजह से दिमाग खराब हो गया था और हत्या करवा दी गई।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने अतीक के बेटे असद, अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों के खुलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी।
ADVERTISEMENT
