पॉर्नोग्राफी: ये शब्द इनदिनों फुल लाइमलाइट में चल रहा है. यूं तो पॉर्न देखने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है लेकिन इस एक शब्द ने सिनेमा जगत में हलचल पैदा कर रखी है. एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी हो या फिर कुंद्रा साहब का हॉट शॉट लोगों को जमकर पॉर्न या यू कहें सेमी पॉर्न कंटेंटे देखने को मिल ही रहा है. लेकिन मुंबई पुलिस के एक एक्शन से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बुरा फंस गए.
इस देश के बच्चों को है SEMI PORN देखने की पूरी आज़ादी,जानें अमेरिका से लेकर भारत में अडल्ट कंटेंट का क़नून क्या कहा है?
PORNOGRAPHY LAW IN INDIA NAD OTHER COUNTRIES
ADVERTISEMENT

21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
ADVERTISEMENT
आख़िर क्यों राज कुंद्रा को पॉर्न कंटेंट लोगों के सामने परोसना महंगा पड़ गया. क्या भारत में पॉर्न बनाना और देखना क्राइम है ? चलिए आपको इसके पीछे की सारी कहानी समझाते हैं.
साल 2013 में पहली बार वक़ील Kamlesh Vaswani ने पॉर्न कंटेंट के खिलाफ़ पीआईएल दखिल करते हुए ये कहा की समाज में ये औरतों के प्रति हिंसा भड़काता है.
वक़ील के मुताबिक भारत देश में साल 2013 तक 4 करोड़ से भी ज़्यादा पॉर्न वेबसाइट थीं.
साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा की घर पर या अकेले बैठकर पोर्न देखना क्राइम नहीं है और ये क़ानून सही है. यानी अगर आप अकेले हैं या किसी पब्लिक प्लेस पर नहीं हैं और तब आप अश्लील कंटेंट देख रहे हैं तो ये कोई अपराध नहीं है.
लेकिन अगस्त 2015 में सरकार ने करीब 857 पॉर्न वेबसाइट को पहली बार बंद किया. जिसके बाद लोगों में पॉर्न कंटेंट को लेकर कई सवाल पैदा हुए.
सरकार ने बैन तो लगाया पर वो ज़्यादा दिन चला नहीं लोगों ने और भी कई तरीके निकाल लिए पोर्न वेबसाइट तक पहुंचने के. पॉर्न वेबसाइट बैन होने के बावजूद ऐसे जुगाड़ निकाल लिए जिनसे वो अश्लील कंटेंट असानी से देख सकें.
साल आगे बढ़ा तो 27 अगस्त 2018 को Department of Telecommunications (DoT) ने देश की पांच बड़ी फोन कंपनियों को 827 पोर्न वेबसाइट बंद करने को कहा.
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली वेबसाइट Pornhub के मुताबिक 2018 में बैन लगने के बावजूद एक आम भारतीय कम से कम 8 मिनट 23 सेकेंड उनकी पॉर्न वेबसाइट पर बिताता था. जब भी कोई इंडियन उनकी वेबसाइट पर आता है तो वो कम से कम 8 मिनट का समय उसी वेबसाइट पर रहता था.
लेकिन साल 2019 आते आते इसमें 12% की कमी देखी गई और लोग इसके बाद अलग hotshot website और telegram जैसे एप पर जाने लगे पोर्न या सेमी पॉर्न कंटेंट देखने के लिए.
दूसरे देशों में क्या है पॉर्नोग्राफी का हाल?
अमेरिका में पॉर्न देखना खरीदना कानूनी सही है, लेकिन बच्चों को बेचना गैर कानूनी है या फिर चाइल्ड पोर्न देखना रखना बेचना भी.
साल 2011 से पाकिस्तान में पॉर्न पूरी तरह बैन हो चुका है.
Indonesia, Malaysia, Vietnam, Thailand, Philippines पूरी तरीके से बैन है पॉर्न.
मिडिल ईस्ट के सारे देशों में बैन है पॉर्न
ऑस्ट्रेलिया में पॉर्न रखना और देखना तो ठीक है लेकिन बेचना या किराए पर देना गैर क़ानूनी है
कनाडा में 18 साल के ऊपर वालों को पोर्न देखने की पूरी छूट है. तो वहीं इस देश में बच्चे पॉर्न देख सकते हैं
ADVERTISEMENT
