देश के इतिहास में ये पहली बार है जब इस तरह लालकिले को कंटेनर से घेरा गया हो। लाल किले के सामने से देखने पर वो नजर ही नहीं आ रहा है। केवल कंटेनरों की दीवार नजर आ रही है।
इस बार कंटेनर की दीवार से होगी लाल किले की सुरक्षा
Police put containers in front of Red Fort to beef up 15 august security
ADVERTISEMENT

06 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
ये बड़े बड़े कंटेनर लाल किले के मेन गेट पर लगाए गए हैं ताकि अगर कोई प्रदर्शनकारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा को भेदकर आगे बढे तो भी ये कंटेनर उन्हें लाल किले से अंदर जाने से रोक दें
26 जनवरी को किसान प्रदर्शकारी ट्रेक्टर के साथ लाल किले के अंदर दाखिल हो गए थे और जमकर उत्पात मचाया था...जिसके बाद लाल किले को इस कंटेनर से घेरा गया है... कंटेनर लगाने की वजह ये भी है क्योंकि 26 जनवरी को उपद्रवियों ने अपने ट्रैक्टर से पुलिस के तमाम बेरीकेड तोड़ डाले थे। कंटेनर लाल किले के लिए सुरक्षा ढाल साबित होंगे अगर इस तरह का कोई हंगामा होता है।
खुफिया सूत्रों को इनपुट लगातार मिल रहा है कि 15 अगस्त को फिर हंगामा करने कोशिश हो सकती है इसलिए एहतियात के तौर पर लाल किले को कंटेनर से घेरा गया
सुरक्षा के लिहाज से भी लाल किला हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहा है और एक बार लाल किले पर आतंकी हमला भी हो चुका है लेकिन कभी भी ऐसा मौका नहीं आया कि लाल किले को सुरक्षित रखने के लिए कंटेनर लगाने पड़े हो।
ADVERTISEMENT
