पिस्टलबाज़ आशिक़ गिरफ़्तार
लड़की के घर ज़बरदस्ती घुसा लवर
रिवॉल्वर लहराकर डराने की कोशिश
तमंचेबाज़ आशिक़ की गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बच्चे को लेने माशूक़ा के घर अजब-गजब तकनीक से घुसा
phsycho boyfriend arrested in punjab muktsar
ADVERTISEMENT

23 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
ये जिस नौजवान को आप पुलिस के बीच देख रहे हैं ये वही शख़्स है जो अपनी माशूका और कथित पत्नी को बिना लाईसैन्स वाली रिवॉल्वर के साथ उसके घर से जबरन लेने पहुंच गया. लेकिन परिवार द्वारा विरोध करने पर पुलिस को बुला इस सनकी आशिक़ को पकड़वा दिया गया. पुलिस अब गिरफ्तारी के बाद इसकी जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई का भरोसा भी दे रही है.
ये मामला पंजाब के मुक्तसर जिले के तरमाला गाँव का है जहां 21 जुलाई को शाम 4:00 बजे के करीब उत्तरांचल के गांव का रहने वाला एक नौजवान लड़की के घर आ पहुंचा. ढाई साल पहले ये तरमाला गांव की एक लड़की जो हनुमानगढ़ में काम करती थी उसके बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले गया था. ढाई साल में इस लड़की के घर में एक लड़के का जन्म हुआ. लेकिन इसी दौरान लड़की और इस सनकी आशिक़ के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और लड़की वहां से भाग कर अपने परिवार के पास आ गई.
कई बार लड़के ने अपने बेटे और तथाकथित पत्नी को ले जाने के लिए फोन किया. जब लड़की से बातचीत की तो वो जाने को तैयार नहीं हुई और आखिर में ये आरोपी ने 315 बोर का पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंच गया. वहां जाकर ये जबरदस्ती लड़की और उसके बच्चे को ले जाने के लिए परिवार पर दबाव डालने लगा. मामला बढ़ता गया तो परिवार के विरोध के बाद पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करवा दिया गया.
इस मामले में थानेदार साहब ने बताया कि उनके पास सूचना आने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से बिना लाइसेंस पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी ढाई साल पहले हनुमानगढ़ में कहीं काम करता था जहां लड़की का परिवार भी काम करता था. वहीं से ये लड़की को बरगला कर भगा कर ले गया था. ढाई साल में एक बेटे ने जन्म लिया और जब लड़का और लड़की की आपस में अनबन शुरू हो गई तो लड़की भाग कर अपने परिवार के पास वापस आ गई. कई बार लड़का लड़की को ले जाने की बात कर चुका था लेकिन परिवार मान नहीं रहा था और आखिर में लड़का हथियार लेकर लड़की के घर पहुंचता गया. पुलिस का कहना है कि आगे जांच जारी है और जो भी जांच में सामने आएगा वैसे ही कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी
ADVERTISEMENT
