PAKISTAN SUPER LEAGUE : कैच छोड़ा, पड़ा थप्पड़ !
पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान कैच छोड़ने पर साथी खिलाड़ी ने जड़ा थप्पड़, मामले ने सोशल मीडिया पर तूल, खिलाड़ी को किया ट्रोल, Read more crime news in Hindi, viral news and photo gallery on Crime Tak
ADVERTISEMENT

23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान अजीब सी स्थिति पैदा हो गई। मैच के दौरान PAK गेंदबाज ने अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में घटी।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर के खिलाफ लाहौर की ओर से हारिस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में कामरान गुलाम ने पेशावर के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रऊफ काफी गुस्से में दिखे। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को फाइन लेग में फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करवा दिया।
इसके बाद जब सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए आए, जिनमें कामरान भी शामिल थे। कामरान जैसे ही रउफ की नजदीक पहुंचे, उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया। इस मामले के सामने आने के बाद हारिस रउफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
