नोएडा से भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
पाकिस्तानी सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से नोएडा आई 1 बच्चे की मां सानिया अख्तर, पूरी वजह चौंका देगी
Bangladeshi Sania Akhtar : बांग्लादेश से एक बच्चे की मां सानिया अख्तर पहुंची नोएडा. अपने बेवफा पति की तलाश में नोएडा पुलिस से मांगी मदद.
ADVERTISEMENT

Bangladesh Sania Akhtar
21 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 21 2023 9:05 PM)
Sania Akhtar News : पाकिस्तान से प्यार की खातिर नोएडा आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) के बारे में तो आपने सुना ही होगा अब एक और ऐसा ही मामला नोएडा में फिर से सामने आया है. नोएडा में एक और विदेशी सरजमीं की महिला अपने प्यार की तलाश में आई है. ये महिला बांग्लादेश से है. नाम है सानिया अख्तर (Bangladesh Sania Akhtar) . इनका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी नामक युवक कभी बांग्लादेश आया था. दोनों में प्यार हुआ. शादी हुई. फिर एक बच्चा हुआ. अब बच्चा 1 साल का हो चुका है. वो पति फिर भारत लौट आया और दूसरी शादी कर ली. वो हमलोगों के साथ नहीं रहना चाहता. अब उसी पति की तलाश में वो महिला इंडिया आई है. नोएडा में आज उस महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इस बारे में शिकायत दी.
ADVERTISEMENT
3 साल पहले बांग्लादेश में की थी शादी
bangladeshi Sania Akhtar : जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला सानिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सानिया नोएडा के सौरभ कांत तिवारी नाम के एक युवक के लिए बांग्लादेश से नोएडा वीजा देकर भारत आई है. बताया जा रहा है कि महिला ने बांग्लादेश गए सौरभ कांत तिवारी से तीन साल पहले शादी की थी. जिसके बाद अब पति से मिलने के लिए अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है. हालांकि यहां आने पर पता चला कि युवक ने पहले की किसी और से भारत मे शादी कर ली है. अब वह बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर को साथ नही रखना चाहता है. हालांकि सोनिया अख्तर पति सौरभ के साथ रहना चाहती है. अब मामला नोएडा पुलिस तक पहुँच गया है. सानिया आज बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुँची. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
