भूपेन्द्र चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Noida Cricket News: क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय आया हार्ट अटैक, खिलाड़ी की मौत
Noida Cricket Match Player Heart Attack: नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते वक्त अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
ADVERTISEMENT

Noida Cricket Match Player Heart Attack
10 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 10 2024 9:15 AM)
Noida Cricket Match Player Heart Attack: नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते वक्त अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
इस घटना का वीडियो भी वायरल है। मृतक का नाम विकास है। वो दिल्ली के रोहिणी में रहता था और नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये वाक्या थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 का है। यहां शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम के अंदर मैच खेल रहे थे। विकास नेगी बैटिंग कर रहा था। वो 36 साल का था। विकास मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था।
खेलने के दौरान विकास एक रन लेने के लिए दौड़ा, लेकिन बीच रास्ते में ही वो बेहोश होकर गिर पड़ा। विकास को गिरा देख टीम के अन्य खिलाड़ी दौड़कर उसके पास आए और बेहोशी की हालात में उसे नजदीक ही अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसमें साफ देखा जा सकता है कि विकास रन लेते वक्त गिर गए। दूसरे खिलाड़ी विकास को उठा कर अस्पताल ले जाते हैं, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
