NIA का 'ऑपरेशन ऑक्टोपस' अब मालदीव में, 'सुपर कॉप' की एक टीम पड़ोसी देश पहुँची

GOPAL SHUKLA

09 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

Operation Octopus Hindi: NIA ने अब अपने ऑपरेशन ऑक्टोपस को पड़ोसी देश मालदीव तक पहुँचा दिया है। यहां पकड़े गए 15 ISIS के आतंकियों से न सिर्फ पूछताछ की जाएगी बल्कि उनके पूरे नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा

CrimeTak
follow google news

Operation Octopus: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA ने आतंक के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए अब अपने ऑपरेशन (Operation) को और आगे बढ़ाते हुए सरहद के पार तक पहुँचा दिया है। भारत के विदेश विभाग और भारत सरकार के गृह मंत्रालय की देख रेख में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने अपने काबिल और सुपर कॉप (Super Cop) की एक बेहद सुपर एलीट टीम को पड़ोसी देश मालदीव (Maldives) भेजा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ अरसा पहले ही मालदीव से इस्लामिक स्टेट के कुछ सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक रणनीति पर काम करना शुरू किया और हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों में चलाए जा रहे अपने ऑपरेशन को मालदीव तक फैलाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें...

और उसी सिलसिले में आतंकियों का मुंह खुलवाने की गरज से हिन्दुस्तान की सबसे एलीट जांच एजेंसी NIA  की एक टीम मालदीव रवाना हो गई है।

NIA Operation News: बताया जा रहा है कि मालदीव में 15 ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो कुछ अरसा पहले ही ISIS में शामिल हुए थे। इन सभी के बारे में यही खबर है कि ये लोग ज़ाकिर नाइक के वीडियो और भड़काऊ भाषणों को सुनने के बाद आतंक के इस लश्कर में शामिल हुए हैं।

लिहाजा भारत की एजेंसी ने उन्हीं आतंकियों का सारा कच्चा चिट्ठा को समझने और उनके सीने में दफ्न राज़ को बाहर लाने की गरज से एक इनवेस्टिगेशन टीम को मालदीव रवाना किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने हिन्दुस्तान में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए जो अपना ऑपरेशन चला रखा है उसे ऑपरेशन ऑक्टोपस नाम दिया गया है। और ये कदम उसी ऑपरेशन का एक तरह से एक्सटेंशन है। इसके तहत NIA की टीम मालदीव में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से न सिर्फ पूछताछ करेगी बल्कि मालदीव की जांच एजेंसी की भी मदद करेगी।

NIA in Maldives : ज़ाकिर नाईक भारत का भगोड़ा है। और NIA की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल है। क्योंकि NIA के पास ज़ाकिर नाईक से जुड़े कई सबूत है इसलिए मालदीव की जाँच एजेंसी NIA की मदद से ज़ाकिर नाइक के पूरे लिंक को खंगालना चाहती है।

जाहिर है कि ज़ाकिर नाईक को लेकर पहले से ही हिन्दुस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने चौतरफा घेरा लगा रखा है। और पिछले कई सालों से जाकिर नाईक हिन्दुस्तान की एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर भारत के पड़ोसी मुल्कों में अपने लिए ठिकाना तलाशने की फिराक में घूम रहा है। कुछ अरसा पहले ही जाकिर नाईक को विश्व कप फुटबाल के आयोजक क़तर में देखे जाने की खबरें सामने आई थी।

    follow google newsfollow whatsapp